मध्य प्रदेश / फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया, लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी में हुए थे शामिल

ग्वालियर से आने वाले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। बरैया लोकसभा चुनाव के पहले मार्च 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। राज्यसभा चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को नामांकन भर दिया है। वहीं फूल सिंह बरैया ने भी आज यानि गुरुवार को नामांकन फार्म ले लिया है और शुक्रवार को वह पर्चा दाखिल करेंगे। 


फूल सिंह बरैया कांग्रेस में शामिल होने से पहले बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वह लोकसभा चुनावों के पहले कमलनाथ की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बरैया किसी ज़माने में बहुजन समाज पार्टी के साथ भी रहे हैं। कमलनाथ के कामों की तारीफ करने वाले बरैया दलित वर्ग से आते हैं और भाजपा के डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने के कारण कांग्रेस ने बरैया को अपना उम्मीदवार बनाया है। 


हालांकि मप्र में जारी सियासी घमासान के बीच विधायकों की संख्याबल देखें जो एक-एक सीट पर कांग्रेस और भाजपा को मिलेगी। तीसरी सीट को लेकर लड़ाई रहेगी, लेकिन ताजा हालात में राज्यसभा की तीसरी सीट के लिए घमासान दिख रहा है। हालांकि तीसरी सीट पर अब की स्थिति में भाजपा के पक्ष में जाती दिख रही है।



Popular posts
आईसीएमआर की स्टडी / न तो मरीज के संपर्क में आए, न विदेश गए फिर भी 39.2% लोग कोरोना संक्रमित मिले, सांस के मरीजों में भी बढ़ा संक्रमण का खतरा
कोरोना संक्रमण / पंजाब ने 30 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ाया, ऐसा करने वाला देश का दूसरा राज्य; ओडिशा भी बढ़ा चुका है लॉकडाउन
मप्र / बुधवार कोे केंद्र में थे महाराज, अब नजरें टिकीं इन दो चेहरों पर- शिवराज और प्रजापति
कोविड-19 का असर / कांग्रेस महासचिव प्रियंका का योगी को पत्र; कहा- लोगों का भरोसा जीतकर महामारी पर पायी जा सकती है विजय, डर फैलाकर नहीं
भोपाल नगर निगम / 18 फरवरी को परिषद का कार्यकाल समाप्त होते ही आ सकता है टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव